आज शुक्रवार सुबह 11:00 बजे आष्टा मे ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नौजवान मुस्लिम कमेटी ने मुनलाइट मैरिज गार्डन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया शिविर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 102 लोगों ने रक्तदान किया आयोजन के संचालक फैज उद्दीन और तोसिफ उद्दीन ने बताया कि उनका ग्रुप किसी को भी ब्लड की जरूरत पड़ने पर मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।