हसनपुर के सैद नगली-नगर पंचायत के मुहल्ला सादात के इमामबारगाह पीर जी मुस्तकीम अली मे आखरी रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा और छठे इमाम हज़रत जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम की यौमे विलादत के सिलसिले से एक नूरानी जश्न हुआ। जशन का आगाज़ देर रात गुलाम हैदर बाकरी ने हदीसे किसा की तिलावत से किया, नाते रसूल डॉ लईक हैदर ने पढ़ी।