थाना अम्बाला शहर क्षेत्र में दर्ज हथियार के बल पर डर दिखाकर डकैती करने के एक मामले में को सीआईए-1 के उप निरीक्षक बलकार सिहँ व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अमर उर्फ डडडु व आकाश निवासी झुग्गी-झोपडी नजदीक रेलवे पुल के निचे फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 6 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया।