कटैया गांव में विवाहिता गुंजन कुमारी की हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार शाम 4 बजे प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार ने कहा कि गत दिनों दहेज को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था. जिस मामले में सास सहित 3 को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था. अब चौथे अभियुक्त को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया.