पताही थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि पुलिस ने वारंटी राजबीर साह , राजेश साह , रामलाल हाजरा , नन्दू पासवान को कोदरिया गांव से, शराब तस्करी में मंगनी महतो को कोदरिया से, शराब सेवन के आरोप में आमोद कुमार पासवान , मनीष दास आदि को गिरफ्तार किया गया।