प्रभु दास धाम रामद्वारा सागवाड़ा में बरसी भक्तिभाव की वर्षा, देर रात तक गरबा में झूमे श्रद्धालु सागवाड़ा नगर के आसपुर रोड स्थित प्रभुदास धाम में चातुर्मास के पावन अवसर पर रविवार देर रात्रि भक्तिभाव और आनंद का माहौल देखने को मिला। मेड़ता-देवल के उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्री महाराज एवं प्रभुदास धाम के संत उदयराम के सानिध्य में गुजरात के प्रसिद्ध आनंद ना