गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को रस्सी से कपड़ा उतारने के दौरान रस्सी में लिपटे सर्प ने काट लिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। शव को खलीलाबाद के जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस में सोमवार की सायं 5:00 बजे हुआ पोस्टमार्टम। मृतक का नाम सोती पुत्र सूरत डाड़ी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर था।