जिले में लगातार अतिवर्षा और बीमारियों से प्रभावित सोयाबीन फसल का जायजा लेने गरोठ एसडीएम राहुल चौहान ने मंगलवार को ग्राम मेलखेड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में कटाई के बाद थ्रेसर मशीन से सोयाबीन निकालते हुए फसल की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया।