लक्सर तहसील में एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन पत्र सौंपकर ऑनलाइन वसीयतों सहित विक्रय पत्रों और पंजीकरणों को अधिवक्ताओं के माध्यम से कराए जाने की मांग उठाई गई है। संगठन अध्यक्ष एडवोकेट उदयपाल सिंह पँवार के मुताबिक यदि प्रशासन/सरकार ने उक्त समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित नहीं किया तो संगठन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।