ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने रविवार को दोपहर के लगभग 12 बजे से विधानसभा क्षेत्र के छह विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत 4 करोड़ 80 लाख रुपये है।योजनाओं में करुआमनी पंचायत में मदरसा बालूबाड़ी का भवन निर्माण शामिल है। ठाकुर गंज प्रखंड में सुरीभिट्ठा मदरसा का भवन निर्माण किया जायेगा सड़क निर्माण कार्यों में मालिनगांव पंचायत में किया जायेगा