अंबाला के बेटे ने तजाकिस्तान में हुए एशियन गेम्स में 10मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस दौरान आदित्य के आज अंबाला आने पर एकेडमी में खुशी की लहर देखने को मिली और एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा भी करवाया। आदित्य की माने तो वो 2028 में होने वाले ओलिंपिक में सर्वजोत के साथ मिल कर खेलेगा और मेडल लेकर आएगा।