सिराथू में अपना दल का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है उसके लिए हर जगह प्रचार प्रसार किया गया है।सयारा ब्रिज बिजली पासी के नाम पर है।ब्रिज के बोर्ड पर अधिवेशन का बैनर लग गया तो भाजपा नेता और पासी समाज में नाराजगी इतनी हुईं कि लोग शनिवार शाम थाना सैनी पहुंचे।कोतवाल से सामने चेतावनी देते हुए कहा-सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अवकात में रहे।अन्य कई आरोप भी लगाया है।