डिंडौरी जिले के पुलिस थाना समनापुर और पुलिस चौकी अमरपुर से पुलिस के सात जवानों का मंडला तबादला हुआ जिसके चलते थाना और चौकी में सोमवार शाम 5:00 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां पुलिस के जवानों को स्मृति चिन्ह देकर शानदार विदाई दी गई । दरअसल समनापुर थाना से चार और पुलिस चौकी अमरपुर से तीन पुलिस के जवानों का मंडला तबादला हुआ जिसके विदाई दी गई ।