घग्घर नदी की पानी की आवक बढ़ रही है। पानी की आवक बढ़ने से गांव 80 जीबी में स्थित घग्घर नदी का बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। एसडीएम सुरेश राव आज गुरुवार सुबह 8:30 बजे बताया कि घग्घर नदी के क्षतिग्रस्त पुल को प्रशासन के द्वारा सही करवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर यह बांध टूटता है तो मात्र 15-20 मिनट में नदी का पानी अनूपगढ पहुंच जाएगा।