सांगोद.थाना पुलिस ने सरकारी अधिकारी को गलत जानकारी व अपमानित करने के मामले में एक जने को पकड़ा गया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने गुरुवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते बताया, सांगोद थाने में लोकसेवक को गलत जानकारी देने व अपमानित करने के आरोप में ओमप्रकाश गुर्जर उम्र 30 साल निवासी डण्डिया को बीएन एस एवं धारा 3 एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया