क्राइम ब्रांच की AHTU ने दो लापता नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। इनमें एक 13 साल का लड़का और एक 16 साल की लड़की शामिल हैं। यह कार्रवाई एसीपी सुरेश कुमार की देखरेख में टीम ने की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लड़के को बादली रेलवे स्टेशन और लड़की को गौतम बुद्ध नगर, यूपी से बरामद किया।