बुधवार की सुबह करीब 8:50 पर आशापुरा गोमट के पास एक बिजली के पोल की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक ओमाराम गंभीर रूप से झुलस गया । जिसे 108 कार्मिक पोकरण के जिला अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलने के बाद पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान लेकर करंट लगने की असली वजह की जांच शुरू की ।