सांगोद. कनवास क्षेत्र के दरा स्टेशन पर पिछले दिनों वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में लोगों के कई साल पुराने मकानों को तोड़ दिया गया, था, तोड़े गए सभी मकान आबादी भूमि पर तथा मकान के पट्टे एवं रजिस्ट्री भी होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई।