गजरौला शहर में स्थित मां ललिता देवी मंदिर के पास पूर्व वार्ड सभासद में प्लाटिंग कर रखी है। गुरुवार को करीब 2:00 बजे के आसपास में एमडीए के जेई योगेश कुमार गुप्ता टीम के साथ प्लाटिंग पर पहुंच गए और पूर्व वार्ड सभासद की प्लाटिंग को अवैध बताते हुए उसकी बुलडोजर चला दिया। वही एमडीए विभाग के जेई योगेश गुप्ता ने जानकारी दी है।