सोनपुर के क्रेसर प्लांट पर इलाहाबाद के खदान का परमिट का प्रयोग करने पर क्रेशर संचालक सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर मे स्थित बसंत क्रेशर प्लांट पर इलाहाबाद जनपद का रायल्टी अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा है। खान निरीक्षक द्वारा अवैध रूप से उपयोग किए गए परमिट पर कारवाई की।