बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रेगलिया गार्डन, डोहरा रोड पर, बिना मानचित्र के हो रहे निर्माण को किया सील।उपरोक्त स्थल पर अनाधिकृत निर्माण कराये जाने पर उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन टीम द्वारा उक्त अवैध भवन को सील बन्द किया गया।