मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बाजी चौक स्थित एक कपड़े की दुकान को सेंट्रल बैंक के द्वारा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे में सील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कर्ज नहीं चुकाने के कारण बैंक यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक ने सकरा के बाजी चौक स्थित कामिनी वस्त्रालय एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान के लिए कर्ज दिया था।