शहर के वज़ीरबाग के रहने वाले चाँदबाबू घर के पास है स्थित मस्जिद के बाहर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रुप दे रहे हैं। वह बताते हैं की पिछले 15 सालों से वह मूर्ति बनाते चले आ रहे हैं उनका कहना है की मस्जिद के बाहर ही मस्जिद के चबूतरे पर वह भगवान गणेश, माँ दुर्गा, भगवान विष्णु की प्रतिमाओं को बनाते चले रहे आ रहे हैं।