प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उदेश्य से सिरमौर जिला में चल रहे विशेश प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत बाउनल काकोग के गांव काकोग,अंधेरी के गांव मंडोली में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों फोक मीडिया कार्यक्रम से लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों अनुसूचित जाति, योजनाओं की जानकारी दी।