गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को शाम 5 बजे तक केकड़ी में पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।केकड़ी शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान श्री गणेश को 101 किलो मोदक का भोग लगाकर प्रसाद को भक्तों में वितरित किया गया है।गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।