नूंह सदर थाना में कार्यरत एएसआई कमल सिंह ने बताया कि नूंह जिले के गांव किरा में 9-10 सितंबर की रात पुलिस को गस्त के दौरान लावारिश अवस्था में मिली एक महिला को उसके परिजनों से मिला दिया है। महिला कई दिनों से भूखी प्यासी थी, जिससे वह बीमार भी हो गई थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव सांवत खेड़ा जा रही थी।