कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक आयोजित की गई। जनपद के उप कृषि निदेशक एस एन राम ने बैठक की अध्यक्षता की। केंद्र के प्रभारी अधिकारी इंजीनियर अशोक कुमार पांडेय ने पिछले वर्ष की बैठक में दिए गए सुझावों के क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप कृषि निदेशक ने जनपद में श्री अन्न उत्पादन की उन्नत तकनीकों पर बल दिया।