20 अगस्त 2025 को थाना गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किये जाने की सूचना पर PRV-3795 पर तैनात आरक्षी सिद्धांत तोमर एवं चालक होमगार्ड हरिओम तत्काल मौके पर पहुँचे। दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा साहस एवं तत्परता का परिचय देते हुए दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर तुरन्त CPR (Cardiopulmonary resuscitation) दी गयी, जिससे उसकी जान बच गयी।