अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अधारताल निवासी गीतांजली त्यागी पति भूषण त्यागी ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति के दोस्त लमती निवासी शैलेष सिंह की पत्नी कल्पना सिंह ने कुछ समय पहले अपनी सहेली रामकली अहिरवार निवासी अग्रसेन वार्ड से उसे मिलवाया था। उसे बताया गया कि रामकली का बरेला में अंजली पेट्रोल पंप है जिसमें वह रामकली के साथ पार्टनर है।