मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कामती से अंजना पति दीपक विश्वकर्मा अपनी 18 महीने की बच्ची को लेकर गुमशुदा हुई या लापता हुई है। जिस किसी को भी नजर आए तो तुरंत गाडरवारा थाने में सूचना दे, परिवार की नागरिको ने गाडरवारा थाने में सूचना दिए है, बुधवार के दिन परिवार की नागरिकों ने हमें भी जानकारी दी अंजना विश्वकर्मा गुमसुदा हुई।