जनजातीय ज़िला किन्नौर के बटसेरी गाँव से रविवार सुबह 8:50 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है।जहाँ ज़मीनी विवाद को लेकर कुछ महिलाओं में आपस में हाथा पाई हुई है।पीड़िता योगिता ने बताया कि उनके बेटे के नाम पर गाँव में ज़मीन है।जहाँ उनके परिवार उन्हें काम करने नहीं देते व मजदूरों समेत उनके साथ मार पिटाई करते है।ऐसे में उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज़ किया है।