गुना कोतवाली थाना के माथुर कॉलोनी में एक मकान से 5 सितंबर दिनदहाड़े दोपहर में भगवान भोलेनाथ का तांबे का घट चोरी हो गया। मकान मालिक हरीश माथुर ने वीडियो जारी कर कहा, 55 वर्षों से घर में भोलेनाथ का घट चढ़ा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वीडियो जारी कर चोर के संबंध में जानकारी या पहचान होने पर सूचना देने अपील की है।