कोरबा जिले के ग्राम भुजनकछार में मंगलवार की सुबह नौ बजे गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। गांव के सतर्क ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तस्करों की गाड़ी को रोक लिया। जांच करने पर उसमें ठूंस-ठूंसकर भरी गईं 100 से अधिक गायें बरामद हुईं। इस दौरान लगभग 10 से 12 गायों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।