मेहगांव थाना पुलिस ने सोमवार को 8 बजे बताया।कि मुकेश बोहरे निवासी शुक्लपुरा 24 अगस्त को गुना से अपने घर आ रहा था।तभी लगभग 4 बजे रेलवे स्टेशन सोनी से अशोखर की ओर अचानक से ट्रेन से गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना कर्ता विश्वनाथ बौहरे की सूचना पर 24 अगस्त को लगभग 9:30 बजे मर्ग कायम कर लिया। तथा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोपा।