पीड़ित अंबुज यादव ने बताया कि चोरी रात करीब 12 बजे हुई। चोरों ने सेफ से सोने का हार, कंगन, चेन, चार महिलाओं की अंगूठियां और दो पुरुषों की अंगूठियां चुरा लीं। इसके अलावा दो जोड़ी चांदी की पायल और 65 हजार रपए नकद भी लेगए। चोरी का पता रात करीब 2 बजे चला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।