हिमाचल प्रदेश एरिया से हरियाणा में एंट्री हो रही खैर से लदी गाड़ी को छछरौली रेंज के फारेस्ट स्टाफ ने नगली घाट के पास काबू करलिया,8सितम्बर सोमवार शाम 5बजे मिलीजानकारी से इस दौरान पीछे से हिमाचल की माजरा रेंज का फारेस्ट स्टाफ भी आ गया,मगर गाड़ी को चला रहा उसका ड्राइवर इस दौरान उतर का भाग निकला,गाड़ी पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था।