नवलगढ़ उपखंड के बॉय गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, बिजली घर के बाहर लगे मीटर पर गिरी, जिससे बिजली लाइन समेत कई विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। आसमानी बिजली इतनी तेज थी कि घर की छत की दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।