रविवार के अपराह्न 10 बजे सूरजगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में तब गम का माहौल खुशी में तब्दील हो गया जब एक 20 वर्षीय लापता युवक सकुशल वापस गांव लौटा. 3 घंटा पूर्व युवक की नदी में डूब जाने की बात कही जा रही थी. उसकी तलाश हो रही थी.पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी. युवक निस्ता गांव के रहने वाले प्रकाश यादव का पुत्र छोटू कुमार मानसिक बीमार बताया गया है.