जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के नगला कुबेर गांव में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी साथ ही कुछ दिनों बाद भाभी की भी हत्या का आरोप भी लगा, हत्यारे भाई के नाम ही म्रतक भाई की जमीन आ गयी जिसको लेकर नेशनल मानवाधिजकार टीम ने आज सहावर उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर जमीन राज्य सरकार को अपने अधीन लेने की मांग की है ।