जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करे।