भादवा अमावस्या पर कोलायत में आस्था का सैलाब उमड़ा। कपिल सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। बीकानेर जिले की धार्मिक नगरी श्रीकोलायत में भादवा अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे लाखों भक्तों ने कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान कपिल मुनि को श्रद्धापूर्वक धोक लगाई।