खबर अयोध्या धाम सरयू नदी के तट की है, जहां शुक्रवार की दोपहर में सरयू नदी के बढे जल स्तर के चलते नया घाट पर SDRF सहित जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, नित्यानंद यादव, मेहर सिंह सहित पुलिस सरयू नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को घाट पर बनाई गई फाइबर बैरिकेडिंग के अंदर स्नान करने की अपील कर रही है, वहीं नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 4 सें.मी. ऊपर है।