चित्रकूट में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ ने बीते शुक्रवार से पहुचना शुरू कर दिया था,और आज भोर से ही भदई अमावस्या मेले में भक्त रामघाट में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे है,और स्नान करने के बाद रामघाट स्थित मत गजेंद्र नाथ मंदिर समेत तमाम मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर दान पुण्य करते हुए नजर आ रहे हैं,आप यह जो तस्वीरे देख रहे हैं, शनिवार सुबह 8 बजे की है।