बखिरा थाना क्षेत्र के नंदौर निवासी राम सुभग नाम का व्यक्ति शनिवार की दोपहर 12:00 बजे खलीलाबाद डीएम कार्यालय में रेलवे में जा रही जमीन का कागज जमा करने आया था। बाहर आया तो देखा कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी दोपहिया गाड़ी गायब हो गई। व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट चौकी पर पहुंचकर गाड़ी के खोजबीन करने की मांग को लेकर दिया पत्र।।