सोमवार को आज 12:00 से लगातार आदिशक्ति मां जगदंबा की प्रतिमाओं का जगह-जगह पर ब्राजील की जा रही हैं इसी को लेकर करेली समेत देश भर में धूमधाम देखी जा रही है मत्रो के साथ आदिशक्ति की स्थापना की जा रही है आज से 9 दिनों तक आदिशक्ति मां जगदंबा की विधि विधान से पूजन अर्चन जगह-जगह पर किया जाएगा वहीं श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है