सोमवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गाँव के निवासी दुबय मरांडी के परिजनों के द्वारा गोड्डा एसपी को आवेदन देकर कहा कि दबंगों के द्वारा उनके जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इनलोगों ने कहा कि आदिवासी में विवाहित बेटी को मायके में हक़ नहीं मिलता है लेकिन उनकी भतीजी दबंग की मदद से जमीन हथियाने की कोशिश कर रही है। कुछ अनहोनी भी हो सकती है।