शहर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर बारावफात का शुक्रवार को दोपहर में जुलूस निकाला गया। तेज बारिश के बावजूद जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस पुराना शहर से शुरू होकर फद्दी खां का चौराहा, हरदेव नगर, जगन तिराहा सराय गजरा गडरपुरा, बजरिया और मोदी तिराहा से होकर पुराने शहर में लौटा। जुलूस के रास्ते में कई जगह लंगर की व्यवस्था की गई थी।