भोगांव की ग्राम पंचायत बरौली के ग्राम नगला शीशम के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र पूनम कुमारी को BLO का कार्य भार सौंपा गया था। जिसमें डोर टू डोर जाकर वोट बनाने का काम दिया गया। लेकिन जब सोमबार को गाँव में जाकर में l विद्यालय में पता किया तो शिक्षा मित्र पूनम कुमारी जिन्हे BLO का कार्य सौंपा गया था वो नदारद मिली।