डेढ़ वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने सिल्याण-निराकोट मोटर मार्ग के निर्माण के लिए कटिंग का कार्य शुरू किया था। उस समय विभाग ने बिना तकनीकी जांच से अंधाधुंध कटान के बाद गत वर्ष से गांव के नीचे से भू-धंसाव शुरू हो गया था। उसके बाद प्रशासन से शिकायत करने पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ जालियां लगाई गई। लेकिन उनका कुछ लाभ नहीं हुआ।