अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में एनएच-327ई पर किसान कॉलेज चौक के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक (पंजीयन संख्या RJ01GC8783) ने टोटो ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें टोटो चालक खाजा (35 वर्ष), पिता करीम, ग्राम हरदार, रानी पंचायत की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव ट्रक के पहिए के नीचे बुरी तरह फंस गया।